Sunday, 22 December

Iran Israel Conflict: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश पर किसी भी मोर्चे पर हमला होने पर भारी कीमत चुकाने की चेतावनी दी। उन्होंने उन देशों को भी चेतावनी दी है जो इजरायल के खिलाफ नया मोर्चा खेल सकते हैं। इसका पहला सार्वजनिक बयान तेहरान में हवाई हमले में हमास के शीर्ष राजनीतिक नेता इस्माइल हनिया के मारे जाने के बाद हुआ था।

इजरायल के हमलों का व्यापक क्षेत्रीय युद्ध को खतरा

मिडिल-ईस्ट के कई मुस्लिम देशों की धमकियों के बावजूद, इजरायल ने अपने मिलिट्री एक्शन को जारी रखा है। इसके निशाने पर केवल फिलिस्तीन ही नहीं, बल्कि अन्य मुस्लिम देश भी हैं। इन देशों में इजरायल ने सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतारा है।

अल-जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार

अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 अक्टूबर के बाद से इजरायल ने मिडिल-ईस्ट में 17,000 से अधिक हमले किए हैं। इसमें फिलिस्तीनी क्षेत्र, लेबनान, ईरान, सीरिया और यमन शामिल हैं। इजरायल के हमलों में लगभग 41,000 लोग मारे गए हैं।

Share.
Exit mobile version