पुलिस

शहडोल जिले में रेत माफियाओं का बेखौफ कारोबार फल-फूल रहा है। हर्री नदी, फाटक दाई कठना नदी और बमुह्नी नदी से रातोंरात रेत चोरी हो रही है और गांवों की सड़कों पर खुलेआम रेत का परिवहन किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं।