Saturday, 21 December

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू का आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। मंगलवार शाम को उनकी मर्सिडीज़ कार अचानक बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी स्थिति स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।

इस हादसे के बाद मंत्री नंद गोपाल नंदी ने घटनास्थल की फ़ोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर शेयर की। उन्होंने एक्स पर लिखा  “मैं इस हादसे से बेहद दुखी हूं। लेकिन भगवान की कृपा से मेरे बेटे-बहू सुरक्षित हैं।” उन्होंने आगे कहा, “तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे स्वयं महादेव ने किसी अनहोनी को टाल दिया हो।”

Share.
Exit mobile version