टीकमगढ़। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कुंडेश्वर धाम पर श्रद्धालुओं की भीड़ में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। सावन के चौथे सोमवार पर यहां पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं के बीच एक 12 वर्षीय बालक कुंड में डूब गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बालक अपने दोस्तों के साथ बिना किसी को बताए कुंड में नहाने लगा था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और होमगार्ड के गोताखोरों को मौके पर भेजा गया।
डूबे बालक का नाम अभय राजा है और वह उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के रहने वाला है। उसके पिता राजा भैया ने बताया कि अभय उनका इकलौता बेटा था।
गोताखोर लगातार बालक की तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।