Monday, 16 December

हरदा: पूर्व मंत्री कमल पटेल के जन्मदिन के अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल के नेतृत्व में सहायक सचिव संघ ने उन्हें सम्मानित किया और संघ की समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान संघ ने पूर्व मंत्री को ज्ञापन सौंपा, जिसमें सहायक सचिवों की समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया गया।

पूर्व मंत्री कमल पटेल ने संघ को आश्वासन दिया कि वह हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे और सहायक सचिवों के भविष्य को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि वह इस विषय में मुख्यमंत्री से भी चर्चा करेंगे, ताकि सहायक सचिवों की पंचायत में पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके और उनकी जिला केडर की मांगों को भी ध्यान में रखा जाए।

इस अवसर पर जिला संगठन के अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल, ब्लॉक अध्यक्ष भवानी सिंह ठाकुर, आबिद खान, संजय कोगे, गणेश, पंकज, वीरेंद्र, देवी सिंह यादव, महेंद्र सोनी, रामजीवन और संघ के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Share.
Exit mobile version