भोपाल: राजधानी भोपाल में निवासरत नेपाली समाज ने एक बार फिर अपनी धार्मिक आस्था का प्रदर्शन करते हुए कांवड़ यात्रा निकाली। यह यात्रा मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी माँ नर्मदा के पवित्र जल को लेकर भोपाल स्थित श्री पशुपतिनाथ मंदिर तक की गई।
श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज मंदिर के अध्यक्ष श्री लोकमणि घिमिरे के अनुसार, 3 अगस्त को 150 से अधिक कांवड़ यात्री नर्मदापुरम से पवित्र जल लेकर रवाना हुए थे। शनिवार को ये यात्री मंडीदीप पहुंचे और रविवार को भोपाल के लिए प्रस्थान किया।
5 अगस्त को सुबह 8 बजे भगवान पशुपतिनाथ का इस पवित्र जल से अभिषेक किया जाएगा। इस दौरान जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे।
श्री घिमिरे ने सभी धर्मप्रेमी लोगों से इस पावन अवसर पर शामिल होने का आग्रह किया है।