Monday, 16 December

रतलाम। मध्य प्रदेश में सरकारी अस्पतालों से जुड़े विवाद अकसर सुर्खियों में रहते हैं। ऐसा ही एक मामला रतलाम के सरकारी अस्पताल में सामने आया है, जहां ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर और विधायक के बीच तीखी बहस और गाली-गलौज की घटना हुई। जानकारी के मुताबिक, सैलाना के विधायक कमलेश्वर डोडियार अस्पताल निरीक्षण के दौरान जब डॉक्टर से मरीजों की सुविधाओं पर चर्चा कर रहे थे, तो डॉक्टर ने उनके साथ बदसलूकी की और गाली देने लगे।

डॉक्टर-विधायक के विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर और विधायक के बीच तीखी नोकझोंक देखी जा सकती है। वीडियो में डॉक्टर, जिसका नाम राठौर बताया जा रहा है, विधायक से कहता है, “इलाज कराने आए हो या दादागिरी करने?” इसके बाद विवाद और बढ़ गया, और डॉक्टर ने फिर गाली दे दी। इस पर विधायक के साथ मौजूद लोग भड़क गए और तीखी बहस होने लगी।

विधायक ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

विधायक का आरोप है कि सरकारी अस्पताल में मरीजों को सही इलाज नहीं मिल रहा था, जिस पर चर्चा करने के दौरान डॉक्टर ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। बहस के दौरान डॉक्टर ने विधायक से कहा, “चारों में से बीमार कौन है, ये बताओ, नहीं तो थाने चलो।” इससे विधायक और उनके समर्थकों में नाराजगी फैल गई।

पुलिस में दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत

इस विवाद के बाद विधायक कमलेश्वर डोडियार ने स्टेशन रोड थाने में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं, डॉक्टर ने भी विधायक पर क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाई है। विधायक ने इस घटना की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से भी की है और डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर @SANTOSH071093 नाम के हैंडल से शेयर किया गया, जिसे लेकर लोग विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग अस्पतालों की बदहाल व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

Share.
Exit mobile version