दमोह: मध्यप्रदेश के पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने नव शक्ति गरबा उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मंत्री पटेल ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य सनातन संस्कृति और परंपराओं को सहेजना है। उन्होंने माता भगवती से प्रार्थना की कि वह सभी को शक्ति और सामर्थ्य दें, ताकि हम आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बना सकें।
गरबा उत्सव का आयोजन तहसील ग्राउंड में किया गया, जहां मंत्री पटेल ने मां भगवती के कलश की पूजा की और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रीति ठाकुर, मंत्री प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज, समाजसेवी अंबालाल पटेल, पं. विघा सागर पांडे, भुजबल पटेल, अमर सिंह राजपूत, और डॉ. हंसा वैष्णव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
मंत्री पटेल ने गरबा नृत्य का आनंद लिया और मातृ शक्ति द्वारा प्रस्तुत आराधना नृत्य की सराहना की। नव शक्ति गरबा उत्सव समीति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में पारंपरिक परिधान और वाद्य यंत्रों की धुन पर मातृ शक्तियों ने नृत्य किया। मंत्री पटेल ने प्रतिभागियों के साथ फोटो खिंचवाई और जयकारे भी लगाए। तहसील ग्राउंड में दर्शकों की भारी भीड़ देखी गई।