खंडवा (शेख अफ़रोज़): खंडवा जिले के खालवा ब्लॉक की गोलखेड़ा ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने सचिव राधेश्याम कलमे और उपयंत्री नंदू सिंह राठौर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बन रही पुलिया में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है और निर्माण कार्य भी मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा है।
पुलिया निर्माण में भारी अनियमितता का आरोप:
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी, लेकिन ठेकेदार, इंजीनियर, सरपंच और सचिव मिलकर इस राशि का बंदरबांट कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया में बिना बेस डाले ही घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने मांगी जांच:
ग्रामीणों ने इस मामले की जांच की मांग की है। जिला पंचायत खंडवा के अंतिम छोर पर होने के कारण ठेकेदारों, सरपंच-सचिव और इंजीनियर द्वारा निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार और अनियमितता की जा रही है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार:
ग्रामीणों के आरोपों पर सचिव राधेश्याम कलमे ने कहा कि वे अभी इस मामले की जांच कर रहे हैं। उपयंत्री नंदू सिंह राठौर ने भी ग्रामीणों के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।