Tuesday, 17 December

हरदा जिले के खिरकिया विकासखंड की ग्राम पंचायत टेम्लाबाड़ी में रहने वाले ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। ग्राम पंचायत कार्यालय में अक्सर ताला लटका रहता है, जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं का समाधान करवाने में काफी परेशानी होती है।

केंद्र और राज्य सरकार ग्रामीण विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है, लेकिन टेम्लाबाड़ी में ग्राम पंचायत के अधिकारी इन योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक नहीं पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास, इंदिरा आवास और शौचालय जैसी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कई ग्रामीणों ने बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है, लेकिन अभी तक उन्हें कार्ड नहीं मिला है।

img 20240730 wa0009481015344066366676

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के अधिकारी सिर्फ अपने चहेतों को ही योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने मीडिया के सामने अपनी समस्याएं रखी हैं और अधिकारियों से जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने की मांग की है।

Share.
Exit mobile version