सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले में दीवार गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में 9 बच्चों की जान जाने के मामले में सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शाहपुर नगर परिषद के प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी और उपयंत्री को सस्पेंड कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, “शाहपुर में जर्जर मकानों को चिह्नित कर नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन को इस बारे में सूचित नहीं किया। इस लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है।”
इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य चलाया।