Tuesday, 17 December

टीकमगढ़। जिले के जुड़ावन ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। सरपंच, उपयंत्री और रोजगार सहायक मिलकर मशीनों से काम करवाकर शासकीय राशि का गबन कर रहे हैं।


ग्राम पंचायत के पंच सूर्यप्रकाश खरे ने इस मामले की शिकायत कई बार की है और सबूत के तौर पर वीडियो और फोटो भी प्रस्तुत किए हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उल्टा, सरपंच द्वारा पंच पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

क्या है मामला

  • जुड़ावन ग्राम पंचायत में लगभग 20 लाख रुपये की लागत से एक सड़क निर्माण का काम स्वीकृत हुआ था।
  • इस काम के लिए केवल 221 रुपये का मस्टररोल जारी किया गया, लेकिन दिनदहाड़े जेसीबी मशीन से पूरी सड़क बना दी गई।
  • बाद में 109 लोगों के नाम पर नियम विरुद्ध मस्टररोल जारी कर भुगतान निकाल लिया गया।
  • जेसीबी मशीन से काम किए जाने के वीडियो साक्ष्य भी मौजूद हैं।
  • शिकायत के बाद भी जांच टीम में उन्हीं अधिकारियों को शामिल किया गया जिन पर गड़बड़ी का आरोप है।
Share.
Exit mobile version