केकड़ी/अजमेर.
अजमेर-कोटा मार्ग पर केकड़ी जिले के ग्राम पारा के समीप दो मोटरसाइकिल में आमने सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान घटियाली निवासी कालू माली (38) पुत्र घीसालाल माली के रूप में हुई है। सदर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल संपत राज मीणा ने बताया कि कालू माली पारा में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर बाइक पर वापस अपने गांव घटियाली जा रहा था।
इस दौरान अजमेर-कोटा हाईवे पर सामने से आ रहे बाइक सवार ने तेज गति से बाइक चलाते हुए टक्कर मार दी। दोनों बाइक में हुई आमने-सामने की भिड़ंत में कालू की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। मृतक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पहचान हुई। पुलिस ने बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source : Agency