Monday, 16 December

सहरसा.

सहरसा जिले के सौरबाजार थानाक्षेत्र के समदा वार्ड-11 में आपसी जमीन विवाद को लेकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। जबकि उसका बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है, जो दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहता था और दुर्गा पूजा के अवसर पर अपने गांव आया था।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी दिनेश मेहता और उसके साथियों ने चंदन कुमार के घर पर हमला कर दिया। बदमाशों ने रॉड और लाठी-डंडों से चंदन पर हमला किया, जिससे उसको गंभीर चोटें आईं। जब चंदन का बड़ा भाई सूरज कुमार बीच-बचाव करने आया, तो उसे भी बुरी तरह पीटा गया। चंदन की गंभीर हालत में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई, जबकि सूरज कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है।  मृतक के परिजनों ने दिनेश मेहता और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। यह विवाद पहले से चला आ रहा था और घटना के समय बदमाशों ने मौका पाकर हमला किया। परिवार का दावा है कि दो बीघा जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था, जो इस हिंसक घटना में तब्दील हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। सौरबाजार थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version