Tuesday, 21 January

पटना।

बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों की मूल्यांकित उत्तर-पुस्तिका वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्णय लिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके अपनी मूल्यांकित उत्तर-पुस्तिका हासिल कर सकेंगे।

आयोग ने कहा है कि 69वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के उम्मीदवार अपनी मूल्यांकित उत्तर-पुस्तिका आयोग की वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in और bpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

कल से डाउनलोड कर सकेंगे आंसर-शीट –
उम्मीदवार 22 जनवरी, यानी कल से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी मूल्यांकित कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करने की आवश्यकता होगी।

28 जनवरी तक कर सकते हैं डाउनलोड –
गौरतलब है कि उम्मीदवार एक निर्धारित समय तक ही अपनी मूल्यांकित उत्तर-पुस्तिका डाउनलोड कर पाएंगे। आयोग के अनुसार, उत्तर-पुस्तिका वेबसाइट पर 28 जनवरी तक ही उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवारों को उपरोक्त तिथि के बाद उत्तर-पुस्तिका डाउनलोड करने का अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version