Sunday, 22 September

भोपाल

गणेश उत्सव नजदीक है। छोटे बच्चों को पर्यावरण की सुरक्षा और उसके महत्व को समझाने के उद्देश्य से जवाहर बाल भवन के ईको फ्रेंडली गणेश बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला 21 अगस्त से 5 नवम्बर 2024 तक दोपहर 2 से सायंकाल 5 बजे तक शासकीय कार्य दिवसों में होगी।

“मूर्तिकला” विशेषज्ञ अजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गणेश उत्सव को दृष्टिगत रखते हुए जवाहर बाल भवन में पर्यावरण की सुरक्षा की दृष्टि से ईको फ्रेंडली गणेश बनाने की कार्यशाला का आयोजन 21 अगस्त से 5 नवंबर, 2024 तक समय दोपहर 2 से 5 बजे तक शासकीय कार्य दिवसों में प्रतिदिन किया जायेगा।

संचालक जवाहर बाल भवन श्रीमती शुभा वर्मा ने बताया कि इसमें भाग लेने के लिये बच्चे अपना पंजीयन जवाहर बाल भवन में करा सकते है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में बच्चों को ईको फ्रेंडली गणेश बनाने की आसान विधि बताई जायेगी, जिससे बच्चे घर पर भी आसानी से ईको फ्रेंडली गणेश बना सकते है और अपने परिचितों को भी ईको फ्रेंडली गणेश बनाने की विधि बता सकते है। मूर्तिकला विषय विशेषज्ञ यादव बच्चों को ईको फ्रेंडली गणेश बनाने का प्रशिक्षण देंगे।

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version