Tuesday, 7 January

 डॉ.पुरुषोत्तम चंद्राकर कृत “लोकरंजनी” की स्वदेशी मेला के समापन अवसर पर आकर्षक प्रस्तुति

रायपुर 

स्वदेशी मेला स्वावलंबन की ओर बढ़ता भारत साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ लोक कलाकार डॉ.पुरूषोत्तम चंद्राकर कृत लोकरंजनी लोक कला सांस्कृतिक मंच रायपुर द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर लोकरंजनी लोक कला मंच रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोकगीत नृत्य सुआ, करमा, ददरिया, पंथी, भोजली, गौरा गौरी, राउत नाचा, विवाह गीत, की बहुत ही जीवन नैनाभीराम प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, रायपुर लोकसभा के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल जी, एवं विधायक श्री राजेश मुणत जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

स्वदेशी मेला के श्री सुनील अग्रवाल जी अध्यक्ष स्वागत समिति रविंद्र सिंह सचिव, प्रवीण मैशेरी संयोजक, अमरजीत सिंह छाबड़ा सहसंयोजक, श्रीमती मनीषा सिंह सहसंयोजक, सुब्रत चाकी प्रबंधक भारतीय विपणन विकास केंद्र उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोकगीत नृत्य की शानदार प्रस्तुति के लिए डॉ रमन सिंह जी ने लोकरंजनी लोक कला मंच रायपुर के संचालक डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर का हृदय से प्रशंसा करते हुए बधाई दी।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version