भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विगत दिवस महिलाओं के लिए सावन पर साढ़े पांच सौ रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा की थी, लेकिन कई जगह गैस संचालक साढ़े पांच सौ में सिलेंडर देने से इंकार कर रहे हैं।
शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा अंतर्गत जब लाडली बहनों को ₹450 में सिलेंडर देने से एजेंसी संचालक ने मना कर दिया तो लाडली बहनों ने रोड पर ही खाली सिलेंडर रखकर जाम लगा दिया। महिलाओं का कहना है कि उन्हें सिलेंडर नही दिया जा रहा। उधर गैस एजेंसी संचालक कह रहे हैं कि उनके पास कोई आदेश नहीं आया है।