Sunday, 22 December

जुलाना.
हलके से कांग्रेस की विधायक और अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट के गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया वायरल हो रहे हैं। विपक्ष के लोग पोस्टर पर चुटकियां भी ले रहे हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि लापता विधायक की तलाश। पूरा विधानसभा सत्र निकल गया, लेकिन विधायक मैडम पूरे सत्र लापता रहीं। अगर किसी को दिखें तो जुलाना वालों को सूचित करें। विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को चित तो कर दिया। विनेश फोगाट ने भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश (Captain Yogesh) को 6015 वोटों से हराया।

अब सत्र के दौरान उनका विधानसभा में नहीं पहुंचने से जुलाना के लोग काफी आक्रोशित हैं। वहीं जब विनेश फोगाट के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो उनके पीए सोनू ने बताया कि विनेश फोगाट को कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया है। उनकी चुनाव में ड्युटी लगाई गई है। चुनाव में व्यस्त होने के कारण विधानसभा सत्र में नहीं जा पाई। जुलाना हलके की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा।

विधायक को मिलती हैं कई तरह की सुविधाएं
विनेश फोगाट जुलाना विधानसभा से विधायक हैं। बतौर विधायक उन्हें राज्य सरकार की ओर दी कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है।हरियाणा में विधायक की मासिक सैलरी 60 हजार रुपये है। इसके अलावा उन्हें अन्य भत्तों में रोजमर्रा की जरूरतों के लिए 30 हजार रुपये, फोन की सुविधा के लिए 15 हजार, ऑफिस में होने वाले खर्च के लिए 25 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं। इसके अलावा हरियाणा में विधायकों को सत्कार भत्ता, विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के लिए भत्ता, विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए भत्ता और यात्रा के लिए अलग से भत्ते प्रदान किये जाते हैं।

कुश्ती के क्षेत्र में जीते हैं कई मेडल
बता दें कि विनेश फोगाट ने कुश्ती के क्षेत्र में कई मेडल जीते हैं। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन बार गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की अकेली एथलीट हैं। उन्होंने यह मेडल वर्ष 2014, 2018 और 2022 में हासिल किए। इसके अलावा उन्होंने वर्ष 2019 और वर्ष 2022 में विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में ब्रांज मेडल जीते। एशियन गेम्स में भी उन्होंने 2014 में ब्रॉन्ज मेडल और 2018 में गोल्ड मेडल हासिल किया। हालांकि, इस साल उनका ओलम्पिक मेडल का सपना पूरा नहीं हो सका। जिसके बाद वह राजनीति में उतर गईं।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version