Wednesday, 25 December

टीकमगढ़

टीकमगढ़ जिले की विकासखंड जतारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत धमना की महिला ने लगाए b c mपर रिशपित लेने और बुरी नजर रखने के आरोप महिला ने कहा है कि मेरा नाम कमला कुशवाहा में धमना की निवासी हु मेरे दो दो बच्चे विकलांग हैं में विधवा हु आशा कार पद पर नियुक्त हू मेरे को 2022से कार्य करवाया जाता है लेकिन बेटन नहीं डाली जाती है और कहा जाता है कि अगर आप 50हजार रुपए देदो तो आप का काम हो जाएगा में 20हजार रुपए लेकर गई थी लेकिन उसने नहीं लिए कहा भाग यहां से विधवा कही की में जगह जगह भटक रही हू मेरी कोई नहीं सुन रहा है कैसे बच्चों को पालूंगी b c m मुझे कई बार रात में बुलाया में 9 बजे रात तक बैठी रही लेकिन कोई न्याय नहीं मिला


Source : Agency

Share.
Exit mobile version