भोपाल । प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आदिवासी वोट बैंक को साधने के लिए प्रियंका गांधी मंडला पहुंचीं. यहां उन्होंने बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने आपको जो भी अधिकार दिए थे और आपको सशक्त बनाने के लिए जो भी काम किए थे, बीजेपी के सत्ता में आने पर वो सब आपसे छीन लिए गए.’ उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि मनरेगा लागू नहीं किया गया. गांवों में रोजगार के अवसर नहीं होने के कारण पलायन बढ़ गया है. आपकी जमीन छीनी जा रही है. आपको अपनी उपज का सही दाम नहीं दिया जाता है. जब आप आंदोलन करते हैं तो आप पर गोलियां चलाई जाती हैं.’
स्कूल के बच्चों के खाते में आएंगे पैसे
प्रियंका गांधी ने मंडला में हुई सभा में जातीय जनगणना की पैरवी की और कहा कि बड़ी आबादी को न्याय दिलाने के लिये ये किया का रहा है. वहीं, मध्य प्रदेश में नई योजना की घोषणा करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि अब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी सीधे खाते में पैसे मिलेंगे. पढ़ो पढ़ाओ योजना में पहली से आठवीं के बच्चों को 500 रुपये हर महीने, नवीं से दसवीं तक के बच्चों को 1000 रुपये और 11वीं-12वीं के बच्चों को 1500 रुपये हर महीने कांग्रेस सरकार देगी।
अपनी शक्ति को समझे जनता और वोट करे- प्रियंका गांधी
जितने भी नेता हैं, उन्हें बनाने वाले आप हैं. आप वोट नहीं देंगे, तो किसी की हिम्मत नहीं इस मंच पर खड़े होने की. तो शक्ति भी जनता की है और वोट भी जनता का है. प्रियंका गांधी ने आमजन से अपील की है कि अपनी शक्ति हो समझें और जागरूक बनें. वोट देने जरूर जाएं. अपनी शक्ति को पहचानें और अपने साथ खेले जाने वाले खेल को समझें. उन्होंने शिवराज सिंह सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में कितने सारे पद खाली हैं. आप कहीं भी किसी भी स्तर पर देखिए पद खाली पड़े हैं, लेकिन नौजवान फिर भी रोजगार हैं. प्रियंका गांधी का दावा है कि ऐसा सरकार में भर्ती घोटालों की वजह से हो रहा है।
आंख मारते हुए बोलीं ‘आप आ जाइए न मंच पे…
प्रियंका ने कहा कि मंडला-जबलपुर रोड 10 साल से बन रही है। पहले 4 लेन की बन रही थी, अब 2 लेन की बन रही है, लेकिन बना नहीं पाए।प्रियंका आगे बोल ही रही थीं कि एक उत्साहित लड़के ने चिल्लाया, ‘वो भी ढ़ंग से नहीं बनी’। ये बात सुनकर प्रियंका मुस्कुराए बिना नहीं रह सकीं और आंख मारते हुए बोलीं ‘आप आ जाइए न मंच पे’…इसके बाद सभा में काफी देर तक ठहाके लगते रहे। बाद में प्रियंका बोलीं ‘मुझे बताते रहिएगा