Wednesday, 1 January

भोपाल

पश्चिम मध्य रेलवे ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेला 2025 के दौरान यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। रेल प्रशासन ने 13 जनवरी से 26 फरवरी तक सीएसएमटी, पुणे-मऊ और नागपुर-दानापुर के बीच 34 फेरे विशेष ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं। ये ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल के कई स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – मऊ कुंभ मेला विशेष
    ट्रेन 01033 कुंभ मेला विशेष- 09, 17, 22, 25 जनवरी, 05, 22 और 26 फरवरी को 11:30 बजे सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 10 बजे मऊ पहुंचेगी।
    ट्रेन 01034 कुंभ मेला विशेष- 10, 18, 23, 26 जनवरी, 06, 23 और 27 फरवरी को मऊ से रात 11:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 2:30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

पुणे – मऊ कुंभ मेला विशेष
    ट्रेन 01455 कुंभ मेला विशेष- 08, 16, 24 जनवरी, 06, 08 और 21 फरवरी को पुणे से 10:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 10 बजे मऊ पहुंचेगी।
    ट्रेन 01456 कुंभ मेला विशेष- 09, 17, 25 जनवरी, 07, 09 और 22 फरवरी को मऊ से रात 11:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 4:45 बजे पुणे पहुंचेगी।

नागपुर – दानापुर कुंभ मेला विशेष
    ट्रेन 01217 कुंभ मेला विशेष- दिनांक 26 जनवरी, 05, 09 और 23 फरवरी को नागपुर से सुबह 10:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11:00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
    ट्रेन 01218 कुंभ मेला विशेष- 27 जनवरी, 06, 10 और 24 फरवरी को दानापुर से शाम 4 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 5:30 बजे नागपुर पहुंचेगी।

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version