Friday, 20 September

बूंदी.

जिले के जजावर कस्बे में जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के दौरान ग्रामीणों ने एक छात्रा के साथ प्रिंसिपल द्वारा अभद्रता किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। नैनवां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया। जिले के नैनवा उपखंड के जजावर कस्बे में 68वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के दौरान हंगामा हो गया। यहां ग्रामीणों ने खो-खो प्रतियोगिता के दौरान प्रधानाचार्य पर छात्रा से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल परिसर में एकत्रित हो गए।

मामला बढ़ता देख नैनवां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों से समझाइश कर उन्हें शांत करवाया। मामले में नैनवां पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल मीना का कहना है कि पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत मिली है, उसकी जांच की जा रही है। मीणा ने कहा कि प्रधानाचार्य पर पीड़ित नाबालिग छात्रा और उसके परिजनों ने प्रधानाचार्य पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने शिकायत में यह भी बताया है कि आरोपी शिक्षक आए दिन उससे अश्लील बातें किया करता था। साथ ही मारपीट करने की भी बात सामने आई है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को आरोपी प्रधानाचार्य के विरुद्ध छात्रा से अश्लील बातें करने की शिकायत भी सौंपी है।

प्रतियोगिता के बीच हुआ हंगामा –
स्कूल में जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ होते ही प्रधानाचार्य द्वारा नाबालिग से अभद्रता करने की बात से हंगामा हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने प्रतियोगिता के बीच में ही मामले को लेकर विरोध जताते हुए प्रधानाचार्य के साथ मारपीट कर शुरू कर दी। ग्रामीणों का कहना था कि प्रधानाचार्य के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। फिलहाल आरोपी को नैनवा थाना पुलिस के द्वारा डिटेन कर लिया गया है, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। हंगामे की सूचना के बाद नैनवां थाना अधिकारी महेंद्र मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों से समझाइश की। पुलिस द्वारा प्रधानाचार्य को डिटेन करने के बाद गुस्साए ग्रामीण शांत हुए।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version