सूरजपुर.
सूरजपुर के रमकोला थानांतर्गत आपसी विवाद में एक ग्रामीण ने दूसरे ग्रामीण के ऊपर टांगी से वार कर उसकी हत्या कर दी। ग्रामीणों के अनुसार सोमवार की शाम रमकोला निवासी लरंग साय चेरवा 50 पिता अमर साय अपने घर से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित स्कूल पारा में रहने वाले घासी टेलर के यहां जाकर उससे कुछ बातचीत कर रहा था। कुछ देर बाद घासी बकरियों के लिए चारा लेने जंगल की ओर निकल गया।
इस बीच लरंग साय वहीं बैठा रहा। तभी गांव का ही धर्मजीत सिंह पिता बलजीत अपनी बाइक से वहां पहुंचा और लरंग साय से किसी पुरानी बात को लेकर विवाद करने लगा। दोनों में विवाद बढ़ता ही जा रहा था तभी धर्मजीत ने आवेश में आकर घासी टेलर के घर के बाहर रखी टांगी से लरंग साय के सिर व गले में ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। टांगी द्वारा लगातार किए जा प्राणघातक हमले के कारण गंभीर रूप से घायल हो लरंग साय जमीन पर गिर गया। गिरने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। यह सब देखकर आसपास के ग्रामीणों में चीख पुकार मचानी शुरू कर दी। चीख पुकार सुनकर हमलावर धर्मजीत घबरा गया और अपनी बाइक को वहीं छोड़ मौके से फरार हो गया। इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने घटना की सूचना रमकोला पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रमकोला पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है साथ ही फरार आरोपित धर्मजीत सिंह को गिरफ्तार करने उसकी पतासाजी कर रही थी। इधर घटना से गुस्साए मृतक लरंग साय के स्वजनों ने आरोपित की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए घटनास्थल के पास छोड़ी गई उसकी बाइक में भी जमकर तोड़फोड़ की है। जिसके बाद करीब रात 8-9 बजे दरमियान आरोपी पुलिस को सरेंडर कर दिया।
Source : Agency