अंबिकापुर.
महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े रविवार को सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। अंबिकापुर – रामानुजंगज राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजपुर के चरगढ़ के समीप सामने से आ रही हाइवा से बचने फालो वाहन के चालक ने ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रही काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई। इसमें मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की वाहन भी शामिल थी। उनके वाहन का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े पूरी तरह स्वस्थ हैं।
राजपुर में स्वास्थ्य जांच के बाद वे कुसमी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गई। दुर्घटना की खबर लगते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी राजपुर पहुंच गए थे। घटनास्थल से लेकर राजपुर तक अफरातफरी मची रही। राजपुर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। रविवार को कुसमी में बिरसा मुंडा स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित था। इसी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को शामिल होना था। दोपहर में अंबिकापुर होते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का काफिला कुसमी के लिए रवाना हुआ था और चरगढ़ के पास दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को तत्काल राजपुर पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उनकी स्वास्थ्य जांच की।
मंत्री बोलीं – सब सुरक्षित, अचानक हुआ हादसा
बलरामपुर जिले की प्रभारी मंत्री व प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि सभी के आशीर्वाद और ईश्वर की कृपा से हम सभी सुरक्षित हैं। छोटी सी घटना थी। हम सभी ठीक हैं। जब घटना हुई तो मुझे झपकी आ गई थी। अचानक यह हादसा हुआ। मुझे बताया गया कि एक हाइवा ने असुरक्षित तरीके से क्रास किया। उसी दौरान गाड़ियां आपस में टकरा गई।
जर्जर हो चुकी है सड़क
छत्तीसगढ़ से झारखंड को जोड़ने वाली अंबिकापुर – रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। कई स्थानों पर सड़क पूरी तरह से उधड़ चुकी है। अंतरराज्यीय मार्ग होने के कारण वाहनों का दबाव भी अत्यधिक होता है। जर्जर सड़क पर गड्ढों से बचने चालक वाहनों को भी असुरक्षित तरीके से चलते हैं। इस कारण दुर्घटना की संभावना हर पल बनी रहती है।
पार्षद ने किया अपने वार्ड के मितानिनों को सम्मानित
नईदुनिया न्यूज़, अंबिकापुर: मितानिन दिवस के अवसर पर नवागढ़ वार्ड क्रमांक 40 की पार्षद फौजिया नाज इदरीशी कांग्रेस नेता बाबर इदरीशी ने अपने वार्ड की मितानिनों का शाल ,श्रीफल व डायरी पेन देकर स्वागत किया। सभी को मिठाई खिलाई व उनके बेहतर कामों के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में वार्ड की मितानिन सरिता गुप्ता, हसीन खान ,कोमल कश्यप, मंजू केरकेट्टा, संगीता पैकरा सहित अरशद,मोनू, नानू सोनी ,परवीन, नाजिया, परवीन सहित अन्य उपस्थित थे। पार्षद फौजिया नाज इदरीशी ने कहा कि मितानिनों ने अपने काम से नाम कमाया है। लोगों की निस्वार्थ सेवा कर उन्हें जागरूक करने में प्रमुख भूमिका इन मितानिनों की है।
Source : Agency