Sunday, 2 February

उत्तराखंड

टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर सरकारी नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए नई वैकेंसी का अपडेट आ गया है। उत्तराखंड के गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (GBPUAT) में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन समेत अन्य पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए यूनिवर्सिटी ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 28 फरवरी 2025 है। इस दौरान अभ्यर्थी कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट www.gbpuat.ac.in की मदद से आवेदन पत्र भर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स
गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी ने किस पद के लिए कितनी रिक्तियों के लिए फॉर्म निकाले हैं? इसकी जानकारी अभ्यर्थी नीचे विस्तार से देख सकते हैं।

योग्यता
इस भर्ती में फॉर्म अप्लाई करने के लिए पदानुसार अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। प्रोफेसर के पद के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय से पीएचडी और 10 साल का टीचिंग/रिसर्च का अनुभव होना जरूरी है। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के लिए पीएचडी के साथ 8 साल का टीचिंग/रिसर्च अनुभव एंड रिसर्च पब्लिकेशन का अनुभव होना चाहिए।

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए मास्टर्स की डिग्री NET/Ph.D, असिस्टेंट लाइब्रेरियन के लिए लाइब्रेरी साइंस में मास्टर्स डिग्री, असिस्टेंट डायरेक्टर (PE) के लिए फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स के साथ NET/Ph.D की डिग्री होनी जरूरी है। योग्यता से जुड़ी अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- GBPUAT Recruitment 2025 Official Notification Download PDF

    आयुसीमा- एज लिमिट नियमानुसार तय की गई है। जिसकी स्थिति फिल्हाल जारी नहीं की गई है।    सैलरी- इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सैलरी पदानुसार 57,000-1,44,200 रुपये तक मिलेगी।    चयन प्रक्रिया- अभ्यर्थियों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू या लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा।
    आवेदन शुल्क- फॉर्म अप्लाई करते समय सामान्य, ओबीसी अभ्यर्थियों को 1500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं ईडब्ल्यूएस को 1000 रुपये और एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 750 रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी।

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ स्पीड/रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए निर्धारित पते पर भेजना होगा। पता है- “चीफ पर्सनल ऑफिसर (रिक्रूटमेंट सेक्शन), जीबीपीयूएटी, पंतनगर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड (263145)।” इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version