मुंगेर.
मुंगेर में अनियंत्रित ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन एवं स्थानीय ग्रामीण पहुंचे, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना स्थानीय साफियासराय थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। मृतक महिला की पहचान फरदा मालिक टोला निवासी मिंटू देवी के रुप की गई है।
महिला के दो पुत्र एवं दो पुत्री हैं। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण एवं लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजन के द्वारा बताया गया कि महिला सड़क पर सुबह टहलने के लिए निकली हुई थी, तभी लखीसराय की ओर से तेज गति से आ रही एक ट्रक ने टक्कर मार दी। वहीं हम लोगों को सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मिली, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सफियासराय थाना प्रभारी अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया गया है।
Source : Agency