दरभंगा.
दरभंगा जिले के मब्बी थानाक्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर 345 कार्टून अवैध विदेशी शराब से भरा एक ट्रक जब्त किया है। इस ट्रक के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह शराब दिल्ली से लाई जा रही थी और बिहार में खपाने की योजना थी। दरभंगा पुलिस को सूचना मिली थी कि मब्बी थानाक्षेत्र में अवैध शराब की बड़ी खेप पहुंचने वाली है। इसके बाद मब्बी थानाध्यक्ष ने तत्काल सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया।
वाहन जांच के दौरान, पुलिस ने यूपी नंबर (UP16HT-7842) की एक ट्रक को रोका। पुलिस की जांच में ट्रक से 345 कार्टून अवैध विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस जांच के दौरान, शराब से लदा ट्रक भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को पीछा करके पकड़ लिया। इसके साथ ही ट्रक में मौजूद दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान दिल्ली के नांगलोई थानाक्षेत्र के नेहाल विहार निवासी मो. नौशाद आलम और मधुबनी जिले के बिस्फी थानाक्षेत्र के गढोल गांव निवासी राहुल पासवान के रूप में हुई है।
3026 लीटर अवैध शराब जब्त
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि ट्रक से बरामद शराब की मात्रा 3026 लीटर है। यह विदेशी शराब की बड़ी खेप बिहार में खपाने के लिए लाई जा रही थी। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके।
शराबबंदी के बावजूद तस्करी जारी
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद अवैध शराब की तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तस्कर अन्य राज्यों से शराब लाकर यहां खपाने की कोशिश करते हैं। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते यह बड़ी खेप पकड़ी गई। एसएसपी रेड्डी ने कहा कि पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार सख्ती बरत रही है। गुप्त सूचनाओं के आधार पर चलाए जा रहे अभियानों में कई बड़ी गिरफ्तारियां और जब्तियां हो चुकी हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
Source : Agency