पटना.
पटना में दो फर्जी पुलिस वाले गिरफ्तार हुए हैं। दोनों गुजरात महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत कई राज्य के लोगों को अपनी ठगी का शिकार बन चुके हैं। गुरुवार को पटना पुलिस की विशेष जांच अभियान के दौरान गांधी मैदान के पास दोनों को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि रहमत और मासूम राजधानी पटना के कई थाना क्षेत्र में ठगी की घटना को फर्जी पुलिस बनकर अंजाम देते थे।
इस बार भी वह राजधानी पटना में ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। लेकिन, वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सरावत ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत मध्यप्रदेश के रहने वाले रहमत और मासूम नाम के ठग को गिरफ्तार किया गया है। रहमत के पास एक फर्जी एमपी का पुलिस आई कार्ड बरामद हुआ है। जिसके सहारे घटना को लगातार अंजाम देता था। जांच में पता चला कि यह दोनों फर्जी पुलिस बनकर गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में लोगों को अपना ठगी का शिकार चुके हैं। पूछताछ के बाद यह भी खुलासा हुआ है कि दोनों ईरानी गिरोह के बड़े सक्रिय सदस्यों से अपना संपर्क रखते हैं। अन्य सदस्यों की तलाश पुलिस की जारी है। पुलिस ने उनके पास से एमपी का एक जाली पुलिस आई कार्ड, महाराष्ट्र का फर्जी आधार कार्ड, एक एंड्रॉयड फोन, एक की पैड फोन बरामद किया है।
Source : Agency