Wednesday, 6 November

भोपाल
केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (NESTS) द्वारा वित्त पोषित 63 एकलव्य आवासीय विद्यालय मध्यप्रदेश में संचालित हैं। इन विद्यालयों में लगभग 25 हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत होकर अपनी सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेलकूद की विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभाओं एवं क्षमताओं को निखार रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा भी इन विद्यार्थियों के कौशल संवर्धन एवं दक्षता उन्नयन के लिये निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है।

राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति द्वारा हर साल राष्ट्र स्तरीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन देश के विभिन्न राज्यों में किया जाता है। इसी अनुक्रम में विद्यालय स्तर, जिला स्तर एवं जोन स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके पश्चात एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोपाल में दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार 5 नवम्बर को इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. शाह द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए सभी विधाओं के प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया गया और उन्हें भविष्य में होने वाली राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने के लिये प्रेरक उद्बोधन देकर शुभकामनाएँ दीं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 6 नवम्बर तक चलेगी।

इस अवसर पर देश के प्रख्यात संगीत साधक, ध्रुपद गायक पद्मश्री श्री उमाकांत गुंदेचाजी, प्रख्यात रंगकर्मी श्री राजीव वर्मा, अपर संचालक जनजातीय कार्य श्रीमती सीमा सोनी, संभागीय उपायुक्त भोपाल संभाग श्री एन.एस. वरकड़े सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी बच्चे उपस्थित थे।

इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को 4 जोन में वर्गीकृत किया गया है। प्रतियोगिता में नर्मदापुरम् जोन के 80 प्रतिभागी, इंदौर जोन के 77 प्रतिभागी, शहडोल जोन के 77 प्रतिभागी एवं जबलपुर जोन के 78 प्रतिभागी, इस प्रकार कुल 312 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता के समापन उपरांत चयनित प्रतिभागी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोपाल में 7 एवं 8 नवम्बर को प्रेक्टिस करेंगे तथा 9 नवम्बर को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये भुवनेश्वर (ओडिशा) प्रस्थान करेंगे। इसके बाद भुवनेश्वर में 12 से 15 नवम्बर तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के राष्ट्रीय स्तर के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रतियोगिता के समापन उपरांत सभी प्रतिभागी 17 नवम्बर को भोपाल लौटेंगे।

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version