Tuesday, 24 December

हनुमानगढ़.

हनुमानगढ़ जिले की पल्लू थाना पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। जिला विशेष टीम (डीएसटी) सेक्टर नोहर की सूचना पर कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चूरू के ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक में 350 पेटियों में राजस्थान निर्मित देसी शराब के 16,800 पव्वे भरे हुए थे। आरोपियों के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पल्लू पुलिस थाना प्रभारी एसआई सुशील कुमार ने बताया कि जिला विशेष टीम सेक्टर नोहर की सूचना पर थाना के हेड कांस्टेबल शुभराम के नेतृत्व में गठित टीम ने थाना के सामने मेगा हाईवे पल्लू से सरदारशहर रोड पर नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान ट्रक नंबर आरजे 10 जीए 4041 को रुकवाया गया, जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर सवार थे। तलाशी के दौरान ट्रक में लदी 350 पेटियों में अलग-अलग ब्रांड की राजस्थान निर्मित देसी शराब के कुल 16,800 पव्वे मिले। अवैध शराब जब्त कर ट्रक में सवार रामनिवास (30) पुत्र रामेश्वर लाल नायक और ओमप्रकाश (35) पुत्र लेखराम सिंवर, निवासी रातूसर सिवरान, पीएस भानीपुरा, जिला चूरू, को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। अग्रिम अनुसंधान थाना प्रभारी सुशील कुमार कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल शुभराम, मदनलाल, कांस्टेबल रमेश कुमार, रणजीत और मांगीलाल शामिल रहे। इस कार्रवाई में डीएसटी सेक्टर नोहर की विशेष भूमिका रही।

आपको बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के नेतृत्व में जिले भर में अवैध शराब और नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version