सिरोही.
प्रदेश के देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के तहत मंगलवार दोपहर 12.30 बजे जवाई बांध रेलवे स्टेशन से पाली, जालौर, सिरोही एवं सांचौर के 191 यात्रियों को अयोध्या-हरिद्वार-ऋषिकेश के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन में पहली बार एसी कोच लगाए गए हैं।
वरिष्ठ तीर्थ यात्रा योजना में पहला मौका है, जब वरिष्ठजनों को एसी ट्रेन में यात्रा का मौका मिला है। ट्रेन रवानगी के समय लाभान्वित यात्रियों के चेहरों पर मुस्कान देखते ही बन रही थी। तीर्थ यात्रा करवाने के लिए यात्रियों ने मंत्री जोराराम कुमावत एवं सरकार का हाथ जोड़कर आभार जताया। मंत्री कुमावत ने वरिष्ठजनों की सुखद यात्रा की कामना की। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओम प्रकाश पालीवाल ने बताया कि यात्रा के दौरान ट्रेन में यात्रा में सभी यात्रियों की देखरेख के लिए एक ट्रेन प्रभारी। प्रत्येक कोच में 2 सरकारी कर्मचारियों के अनुदेशक एवं चिकित्सा व्यवस्था के लिए। एक डाॅक्टर और 2 नर्सिंग अधिकारी भी रहेंगे। ट्रेन में 6 दिन तक यात्रियों के आवास, भोजन इत्यादि की समस्त व्यवस्थाएं देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार की ओर से की जाएगी। इस कार्यक्रम के दौरान देवस्थान विभाग के आयुक्त वासुदेव मालावत, जोधपुर सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल, जोधपुर देवस्थान के निरीक्षक दीपक दवे, सुमेरपुर उपखंड अधिकारी कालूराम, नगरपालिका अध्यक्ष उषाकंवर, उपाध्यक्ष चतुर्भुज शर्मा, महेन्द्र माली, मनोज नाना, मूलाराम सुथार, लालाराम देवासी, रमेश राखेजा, अनूपसिंह परमार, समरसिंह राणावत, जोराराम देवासी, रमेश बोहरा, जवाई रेल विकास समिति के अध्यक्ष पोपट जैन एवं मुकेश मोदी मौजूद रहे।
Source : Agency