Friday, 3 January

अनूपपुर
मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार के प्राप्त दौरा कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री अहिरवार 16 सितम्बर 2024 को प्रातः 9ः00 बजे अनूपपुर पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे भाजपा कार्यालय अनूपपुर में आयोजित जिला बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे भाजपा कार्यालय अनूपपुर में मोर्चा एवं प्रकोष्ठ की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 3 बजे समस्त जनप्रतिनिधि, नगरपालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कार्यालय अनूपपुर में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। शाम 5 बजे सदस्यता अभियान कार्यक्रम अनूपपुर में शामिल होंगे।    
प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार 17 सितम्बर 2024 को प्रातः 8 बजे नगरपालिका अनूपपुर के सामतपुर तालाब परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रातः 10 बजे जिला चिकित्सालय अनूपपुर में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के शुभारंभ कार्यक्रम  व दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार अनूपपुर में जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होंगे।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version