नई दिल्ली
नासा ने आज दो एस्ट्रॉयड के धरती के पास से गुजरने का अलर्ट जारी किया है। ये दोनों एस्ट्रॉयड तेज़ गति से धरती की ओर बढ़ रहे हैं और आज रात इनका धरती के पास से गुजरना तय है। हालांकि इनसे धरती को कोई बड़ा खतरा नहीं है, लेकिन अगर ये सोलर तूफान के संपर्क में आते हैं, तो उनकी टक्कर से तबाही मच सकती है।
इन एस्ट्रॉयड्स के धरती के पास से गुजरने के दौरान कंपन (भूकंप) जैसा महसूस हो सकता है। अगर टक्कर होती है, तो भूकंप, तूफान और ज्वालामुखी विस्फोट जैसी घटनाएं हो सकती हैं, साथ ही इलेक्ट्रिक और इंटरनेशनल शटडाउन भी हो सकते हैं। इन एस्ट्रॉयड्स का धरती से टकराना तो बेहद असंभव है, लेकिन वैज्ञानिक इन पर नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी संभावित खतरे से निपटा जा सके।
एस्ट्रॉयड की जानकारी2024 YF7: इसका आकार एक बड़े हवाई जहाज के बराबर है (78 फीट)। यह 3 जनवरी को धरती के पास से करीब 2:53 बजे गुजरा और इसकी स्पीड 30,367 मील प्रति घंटे थी। इसकी धरती से दूरी 20,80,000 मील थी। 2024 YR9: इस एस्ट्रॉयड का आकार 76 फीट है और इसकी गति 46,338 मील प्रति घंटे रहेगी। इसकी धरती से दूरी भी 20,80,000 मील होगी।
एस्ट्रॉयड से मिलने वाली जानकारी एस्ट्रॉयड्स सौर मंडल के अतीत के बारे में अहम जानकारी देते हैं। ये आकाशीय दुनिया को समझने में वैज्ञानिकों की मदद करते हैं और हमें सौर मंडल के बनने की प्रक्रिया के बारे में महत्वपूर्ण सुराग देते हैं। इनकी निगरानी करना जरूरी है ताकि हम संभावित खतरों से निपटने के लिए तैयार रह सकें।
Source : Agency