Sunday, 11 May

शेख अफ़रोज़ सिराली /हरदा जिले में 16 रेत खदाने होने के बावजूद एक भी खदान चालू नहीं की गई है ताकि रेत माफिया को 29 करोड़ रुपयों का फायदा पहुंचाया जा सके और रेत माफिया नर्मदापुरम जिले से महंगी रेत बेच सके जिस कारण से क्षेत्रवासियों को रेत के लिए परेशान होना पड़ रहा है और मजबूरन महंगे दामों पर रेत खरीदनी पड़ रही है , अभिजीत शाह जी ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल कीजांच करने पर विधायक अभिजीत शाह जी ने पाया की क्षेत्र में खनिज विभाग और रेत माफिया की साठ – गाठ से अवैध परिवहन का काम चल रहा है जिस कारण से मध्यप्रदेश सरकार को 29,63,52,000 रुपए का राजस्व नुकसान होगा NGT के नियमों के विरुद्ध नर्मदापुरम जिले की राम गढ़ खदान से अवैध पुल बना कर अवैध रूप से हरदा जिले के ग्राम गोंदागांव के माध्यम से रेत लाई जा रही है , हरदा जिले में जहॉ एक ओर लोगों को अपने प्रधानमंत्री आवास बनाने एवं सरकारी विकास के कामकाज हेतु महंगी रेत मिल रही है वहीं रेत माफियाओं के द्वारा नर्मदापुरम् जिले की रामगढ़ रेत खदान से गोंदागॉवखुर्द में गंजाल नदी पर अवैध रूप से अस्थाई पुल (अवरोध) बनाया गया जो(एन.जी.टी.) के नियमों एवं प्रावधानों का उल्लंघन है , रेत माफियाओं के द्वारा खदान से जारी होने वाली टी.पी. वाहन की क्षमता से अधिक मात्रा की कटवाई जा रही है, जिस कारण रेत के डंपर ओवरलोड ले कर प्रधानमंत्री सड़क से गुज़र रहे है जिस की अधिकतम क्षमता 10 टन की होती है ।गॉव की सड़कों पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है जिससे एक ओर गॉव की सड़कें खराब हो रही है वहीं दुर्घटना का भी अंदेशा बना हुआ है। जिले में 16 रेत खदानें है, जिसमें से एक भी खदान अभी चालू नहीं है। जिस कारण आमजनों को महॅगी रेत खरीदनी पड़ रही है, जिले के गरीब, मजदूर वर्ग जो इन खदानों पर काम करके अपना पालन पोषण करते थे उन्हें भी अब रोज़गार नहीं मिल पा रहा है । खदानें चालू नहीं होने से म.प्र. शासन को भी लगभग 29 करोड़ के राजस्व का नुकसान हो रहा है। रेत माफियाओं को इस से सीधा फायदा मिल रहा हैऐसी अवैध गतिविधियों को रोकने एवं जिले की रेत खदानो को चालू करवाने हेतु हरदा कलेक्टर जी को पत्र दिया , विधायक जी द्वारा राजस्व, खनिज, पुलिस एवं परिवहन विभाग का संयुक्त दल बना कर माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की साथ ही जिले में चेकपोस्ट एवं उड़नदस्ता बनाने की भी मांग की गई

VID 20250123 WA0012
Share.
Exit mobile version