Friday, 20 September

बीजापुर.

गंगालुर पुलिस, डीआरजी व बस्तर फाइटर की संयुक्त पार्टी के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जवानों ने बुरजी पुसनार के जंगल से तीन नक्सलियों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी, बस्तर फाइटर व गंगालुर थाना की संयुक्त पार्टी ने बुरजी पुसनार के जंगल से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, नक्सल विरोधी अभियान के तहत बुरजी पुसनार के जंगल से जगती पुनेम उर्फ जकती उर्फ भीमा पिता लखमा पुनेम निवासी वड्डे पारा पुसनार, सुकारू पुनेम उर्फ सुखराम पिता मासा पुनेम निवासी पेद्दापारा पुसनार व गुट्टा पुनेम पिता दोसेल पुनेम निवासी गोरगेपारा पुसनार थाना गंगालुर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सली आईईडी लगाने, मार्ग अवरुद्ध करने व पम्पलेट-बैनर लगाने की घटनाओं में शामिल थे। इनके कब्जे से टिफिन बम, जिलेटिन छड़, नक्सली पर्चे, इलेक्ट्रिक फ्यूज, तार बरामद किए गए हैं। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध गंगालुर थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायलय में पेश किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी, बस्तर फाइटर व गंगालुर थाना की संयुक्त पार्टी को सफलता मिली है। संयुक्त पार्टी ने बुरजी पुसनार के जंगल से जगती पुनेम उर्फ जकती उर्फ भीमा पिता लखमा पुनेम निवासी वड्डे पारा पुसनार, सुकारू पुनेम उर्फ सुखराम पिता मासा पुनेम निवासी पेद्दापारा पुसनार व गुट्टा पुनेम पिता दोसेल पुनेम निवासी गोरगेपारा पुसनार थाना गंगालुर को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से टिफिन बम, जिलेटिन छड़, नक्सली पर्चे, इलेक्ट्रिक फ्यूज, तार बरामद किए गए हैं। पकड़े गए नक्सली आईईडी लगाने, मार्ग अवरुद्ध करने व पम्पलेट-बैनर लगाने की घटनाओं में शामिल थे।

नक्सलियों का सहयोगी भी हुआ था अरेस्ट
बता दें कि इससे पहले शनिवार को बीजापुर जिले में ही पुलिस ने नक्सलियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया था। नक्सलियों का सहयोगी 2 हजार रुपए के नोट खपाने के लिए टैक्टर खऱीदने जा रहा था। उसके बैग में करीब 10 लाख रुपए बरामद हुए थे। पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि नक्सली अपने उपयोग के लिए टैक्टर खरीदने की योजना बना रहे हैं। नक्सली का सहयोगी अपने बैग में 2-2 हजार रुपए के नोट लिए था।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version