Thursday, 26 December

चित्तौड़गढ़.

कार की एस्कॉर्टिंग में जा रही अवैध शराब से भरी पिकअप पर जिले की सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 158 पेटी अवैध शराब बरामद की है। नाकाबंदी के दौरान की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिले की सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप में ले जाई जा रही 158 पेटी अवैध शराब की जब्त की है।

मामले में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब का परिवहन कर रही पिकअप को एक कार द्वारा एस्कॉर्ट किया जा रहा था लेकिन नाकाबंदी में ज्यादा दूरी नहीं होने के कारण दोनों वाहन पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। चित्तौड़गढ़ पुलिस ने लंबे समय बाद अवैध शराब के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि सदर थानाधिकारी गजेंद्र सिंह के सुपरविजन में टीम की ओर से नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान भीलवाड़ा की ओर से आई पिकअप को रुकवाया गया, पुलिस को देखकर चालक व खलासी घबराए हुए थे। वहीं इससे कुछ ही आगे एक कार भी चल रही थी, जिसे भी रुकवाया गया था। पुलिस टीम की जांच में पता चला कि पिकअप में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था और कार चालक द्वारा पिकअप को एस्कॉर्ट किया जा रहा था। पुलिस ने पिकअप की जांच की तो उसमें 158 पेटी अवैध शराब मिली। इस पर पुलिस ने पिकअप के चालक दीपक पुत्र राधेश्याम टांक, दीपक पुत्र अंबालाल चौधरी तथा कार चालक लोकेश पुत्र मिट्ठूलाल चौधरी को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ एक्साइज एक्ट की धारा 19/56 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण में जब्त की गई शराब के संबंध में आरोपियों से पूछताछ जारी है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version