रूस
रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस की तरफ से लड़ रहे उत्तर कोरियाई सैनिकों के लिए यह युद्ध भारी पड़ रहा है। दक्षिण कोरिया की जासूस एजेंसी ने दावा किया है कि इस युद्ध में उत्तर कोरियाई सैनिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। तानाशाह के सैकड़ो सैनिक मारे जा चुके हैं, जबकि कई घायल सैनिकों को यूक्रेनी सेना ने बंदी बना लिया है। योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरियाई सैनिकों ने युद्ध में अपना प्रभाव छोड़ा है लेकिन उसके बाद यूक्रेनी सैनिक उन पर भारी पड़ने लगे। हाल ही में यूक्रेनी सुरक्षाबलों के एक विशेष अभियान में सैनिकों ने घायल उत्तर कोरियाई सैनिक को बंदी बना लिया। तानाशाह के सैनिक का बंदी बनना यह अपने तरह का पहला मामला है।
इससे पहले आज यूक्रेन की एक समाचार एजेंसी ने बताया कि कई उत्तर कोरियाई सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया गया है, जबकि घायल सैनिक को बंदी बना लिया गया है। हालांकि यूक्रेनी सेना की तरफ से यह जानकारी नहीं दी गई कि यह घटना कब हुई। उत्तर कोरियाई सैनिकों की रूस- यूक्रेन संघर्ष में सीधे शामिल होने की खबर तब आई थी जब दावा किया गया था कि तानाशाह किम के सैनिकों ने एक गांव पर कब्जा करने के लिए दो घंटों में 300 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिकों को मार दिया। उन्होंने किसी भी सैनिक को बंदी नहीं बनाया। लेकिन अब सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर कोरियाई सैनिकों को भी इस लड़ाई में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
यूक्रेनी सैनिकों और उत्तर कोरियाई सैनिकों के बीच में हुई सीधी लड़ाई में उत्तर कोरियाई सैनिकों को पीछे हटना पड़ा इस दौरान उनके घायल हुए सैनिकों को यूक्रेन ने बंदी बना लिया। हालांकि इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उत्तर कोरिया की यात्रा करने के बाद तानाशाह किम जोंग उन ने अपने सैनिक यूक्रेन युद्ध में भेजने का फैसला किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन में करीब 11 हजार उत्तर कोरियाई सैनिक रूसी सेना की मदद कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले इन सैनिकों को लेकर जेलेंस्की ने दावा किया था कि उत्तर कोरिया को हजारों सैनिकों का नुकसान हो चुका है।
Source : Agency