मेष राशि: मेष राशि के जातकों को अपने कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. आप किसी से कोई भी बात इग्नोर ना करें, नहीं तो इससे लड़ाई झगड़ा होना संभव है. पारिवारिक व्यवसाय में यदि दूरी आ गई थी, तो आप एकजुट नजर आएंगे. परिवार में किसी मागंलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. राजनीति की और कदम बढ़ा रहे लोगों को थोड़ा सा सावधान रहना होगा, जो लोग किसी प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करने के बारे में सोच रहे हैं, वह कल रुक जाए, नहीं तो उनका धन फंसने की संभावना है.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए कल दिन विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको अपने जीवनसाथी के मनमाने व्यवहार के कारण समस्या हो सकती है. आप परिवार के सदस्यों के साथ आनंदमय समय व्यतीत करेंगे. किसी नए काम के प्रति आपकी रुचि जागृत हो सकती है. आप ऊर्जावान रहेंगे, आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी. आपको अपने पिताजी से कोई मन की बात कहने का मौका मिल सकता है.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. आप अपने साथी के साथ रोमांटिक मूड में नजर आएंगे, लेकिन परिवार में बड़े सदस्य यदि आपको कोई सलाह दे, तो आप उस पर अम्ल अवश्य करें. आप किसी मकान की खरीदारी के लिए ससुराल पक्ष के व्यक्ति से धन उधार ले सकते हैं, जो आपको आसानी से मिल जाएगी. कार्य क्षेत्र में आपको कुछ कठिनाईयां आएंगी, लेकिन फिर भी आप अपने कामों को आसानी से पूरा कर सकेंगे.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को अपनी पारिवारिक समस्याओं पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. जीवनसाथी के साथ मिलकर आपको उन्हें दूर करने की कोशिश करनी होगी. आप किसी से कोई भी ऐसी बात ना बोले, जिससे की बात बिगड़े. पारिवारिक संपत्ति में इजाफा होगा, क्योंकि किसी संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलती दिख रही है. आपकी संतान पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगी, जिससे आपके मन में हर्षोल्लास बना रहेगा.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों को कल अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम बनाए रखने की आवश्यकता है. आप पार्टनरशिप में कोई काम ना करें. आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती हैं. आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहना होगा. पिताजी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है, जो आपको समस्या देगा. आप किसी की कही सुनी बातों में ना आए, नहीं तो कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए कल दिन मिलाजुला रहने वाला है. आपको अपने परिवार को सदस्यों की बातों को इग्नोर करने से बचना होगा. आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षक ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हे कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है. आपका माता-पिता के आशीर्वाद से कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. आपकी कोई डील यदि लंबे समय से अटकी हुई थी, तो वह भी फाइनल हो सकती है.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए कल दिन अनुकूल रहने वाला है. आप अपने जीवन साथी के साथ पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी की बातों पर थोड़ा सोच समझकर ही भरोसा करना बेहतर रहेगा. आपको किसी प्रिय वस्तु के खोने का भय बना हुआ है, इसलिए आप थोड़ा ध्यान देकर ही कामों को करे. माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कल दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ खुशनुमा समय व्यतीत करेंगे. आपके दिए गए सुझावों का कार्य क्षेत्र में स्वागत होगा. प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोग कोई दिल थोड़ा सोच समझकर ही फाइनल करें. आपकी किसी राजनीतिक काम की ओर रुचि जागृत हो सकती है. आप अपनी संतान के कहने पर कोई नया वाहन घर लेकर आ सकते हैं.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए कल दिन किसी लड़ाई झगड़े से दूर रहने के लिए रहेगा. आपके मन में किसी बात को लेकर दुविधा बनी रहेगी. आप अपनी संतान के लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं. आपके घर किसी अतिथि का आयोजन हो सकता है. आपको प्रमोशन के साथ-साथ वेतन में भी वृद्धि होगी, जो आपकी खुशी का कारण बनेगी. आप अपने पिताजी की सेहत के प्रतिशत सचेत रहें, क्योंकि उनकी आंखों से संबंधित समस्या बढ़ने की संभावना है.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए कल दिन कुछ कठिनाइयो भरा रहने वाला है. जीवन साथी से आपकी अनबन होने की संभावना है, इसलिए आप कोई भी बात सोच समझ कर बोले. कार्य क्षेत्र में भी आपको कामों को करने में कुछ असुविधा रहेगी, क्योंकि आपके विरोधी सतर्क रहेंगे. आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है. आपको कुछ काम अधिक रहने के कारण सिर दर्द, थकान, बदन दर्द आदि बना रहेगा. आपको किसी काम में माताजी से मदद लेनी पड़ सकती है.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए कल दिन मिश्रित रूप से फलदाक रहने वाला है. आप अपने परिवार के सदस्यों को लेकर कहीं बाहर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी. आप अपने व्यवसाय में किसी गलती को अनदेखा ना करें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा. आपको अपने कामों को पूरा करने में भाग दौड़ अधिक करनी होगी. आपके सहयोगी कामों में आपका पूरा साथ देंगे.
मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए कल दिन कोई खुशखबरी लेकर आने वाला है. आपको अपने बिजनेस को और बढ़ाने का मौका मिलेगा, जिसमें आपके साथ कोई पार्टनरशिप कर सकता है. परिवार में लोग आपको एकजुट रखने में कामयाब रहेंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन थोडा सोच समझ कर चलने के लिए है, क्योंकि आपसे काम में कोई गलती हो सकती है. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है.
Source : Agency