नई दिल्ली
सितंबर महीने में कई सारे त्योहार पड़ रहे हैं, जिसकी वजह से पूरे महीने में 15 दिन तक बैंकों में अवकाश रहेगा. वहीं, स्कूल और कॉलेजों में भी बच्चों की छुट्टी रहने वाली है. पिछले दिनों 14, 15 और 16 सितंबर को लगातार तीन दिन बैंक बंद थे, जिसके बाद एक बार फिर 20 सितंबर से 23 सितंबर तक बैंकों में लगातार चार दिन अवकाश रहने वाला है. बाता दें कि 14 सितंबर को महीने का दूसरा शनिवार था, जबकि रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद थे. इसके अलावा सोमवार को ईद-ए-मिलाद का पर्व पर सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद थे.
लगातार चार दिन रहेगी छुट्टी
दरअसल, शुक्रवार 20 सितंबर ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा. वहीं, शनिवार 21 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस की वजह से केरल में सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा, जबकि 22 सितंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश पड़ रहा है. इसके अलावा सोमवार 23 सितंबर को महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा. ऐसे में बैंक जाने से पहले एक बार आपको छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लेना चाहिए.
नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सुविधा रहेगी चालू
हालांकि, बैंक से जुड़े किसी भी काम के लिए आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा यूपीआई के जरिए आप लेने-देन कर सकते हैं, जबकि एटीएम के माध्यम से बैलेंस इंक्वाइरी और कैश निकाल सकते हैं.
देखें आगामी छुट्टियों की लिस्ट
20 सितंबर – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी ( शुक्रवार) जम्मू और श्रीनगर
21 सितंबर – श्री नारायण गुरु समाधि (शनिवार) – केरल
22 सितम्बर – रविवार – सम्पूर्ण भारत में
23 सितम्बर – वीरों का शहीदी दिवस (सोमवार) – हरियाणा और महराजा हरि सिंह जी का जन्मदिवस ( जम्मू और श्रीनगर )28 सितंबर – चौथा शनिवार – पूरे देश में.
29 सितम्बर – रविवार – सम्पूर्ण भारत में.
Source : Agency