Wednesday, 8 January

सिंगरौली
सिंगरौली शिफ्टिंग टैंक में मिले 4 शवों मिलने के बाद मचा था पूरे इलाके में हड़कंप,4 में से 3 लोगों की 6 आरोपियों ने 6 फायर करके 3 लोगों को उतारा था मौत के घाट एवं एक आरोपी के सर पर राड मारकर एवं गला दबाकर की थी आरोपियों ने हत्या,मुख्य आरोपी राजा रावत आदतन था अपराधी, मृतकों का था मुख्य अपराधी दोस्त , सुरेश प्रजापति,राकेश सिंह उर्फ सोनू  ,करन शाह ,पप्पू से आरोपियों का था पुराना विवाद, 3 मृतको राजा, पप्पू ,सुरेश का था पुराना अपराधी प्रकरण,3 दिन तक सभी की चलती रही है मृतकों एवं आरोपियों के साथ में पार्टी, प्लानिंग के पूरी घटना की वारदात को दिया गया अंजाम, आरोपियों ने पहले सुरेश को 2 गोली करन को एक गोली सर पर लगी एवं राकेश सिंह को 3 गोली चलाकर कर दी गई हत्या,2 पिस्टल सहित 6 आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी को पुलिस ने आज सुबह बनारस से गिरफ्तार किया गया है
पूरा विवाद घर बनाने को लेकर एनसीएल की जमीन को लेकर महिलाओं का भी घटना में शामिल होना जांच पर चला पता,32 बोर की पिस्टल 4 जिंदा कारतूस 1 खाली मैग्जीन किया गया जप्त,एक पिस्टल और जप्त करना है शेष, मुख्य आरोपी राजा रावत बुध्सेन साकेत रोहित हरिश्चंद्र एव एक 17 साल का नाबालिक युवक सहित नीरज ने मिलकर पूरी हत्या की वारदात को दिया था अंजाम।

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version