Saturday, 11 January

 

बमीठा

पुरुषोत्तम सोनी की न्यू शिवम ज्वैलर्स की दुकान की सटर तोड़कर करीब पाँच किलो चाँदी, पच्चास से सौ ग्राम सोने के आभूषण छः सात अज्ञात चोर ओमनी वाहन से आकर रात्रि में दो से चार बजे के बीच चोरी की घटना को अंजाम दे कर भाग गए तीन थानों की पुलिस ने रात्रि चार बजे तक क्षेत्र का सघन गस्त भी जारी रही

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version