Sunday, 5 January

पंजाब
पंजाब में कड़ाके की ठंड के बीच आज भी घने कोहरे का कहर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार 4 जनवरी को फिर मौसम करवट लेगा और राज्य में बारिश होगी।  बताया जा रहा है कि 4 जनवरी को एक और वेस्ट्रन डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है जिस कारण 4 जनवरी को पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन और होशियारपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 5 और 6 जनवरी को भी पंजाब के ज्यादातर इलाकों में बारिश के आसार है।  

चंडीगढ़ मौसम केंद्र के निदेशक सुरिंदर पाल की मानें तो रविवार और सोमवार को पहाड़ों के साथ लगते आसपास के एरिया पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश के अच्छे आसार है। बारिश के बाद तापमान में कमी हो सकती है, लेकिन पूर्वानुमान अनुसार जनवरी में बारिश और तापमान सामान्य ही रहेंगे। तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री कम ही रहेगा। बता दें कि राज्य में कोहरे के कहर से विजिबिलिटी जोरी पर पहुंच गई है। हालात यह है कि रात 10 से अमृतसर के एयरपोर्ट पर कोई फ्लाइट लैंड नहीं कर पाई। वहीं कई फ्लाईट्स को दिल्ली डायवर्ट किया गया।

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version