Wednesday, 8 January

“मैं भी बाघ” एवं “हम है बदलाव”
स्कूली विधार्थियो को वन,वन्यजीवों एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किए जाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश इको पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित प्रशिक्षण, प्रचार सह जागरूकता शिविर अंतर्गत परिक्षेत्र मकडाई मे द्वितीय “अनुभूति कार्यक्रम” का आयोजन वन क्षेत्र में किया गया ।शिविर में श्रीमान वनमंडल अधिकारी श्री अनिल चोपड़ा श्री ओमप्रकाश बिडारे उप वनमंडल अधिकारी दक्षिण हरदा, श्री राजेन्द्र प्रसाद परते परिक्षेत्र अधिकारी मकडाई, एवं नगर परिसद अध्य्क्ष सिराली श्रीमति अनिता कैलाशचंद्र अग्रवाल जी एव नगर पंचायत शिराली पार्षद मेहराज खान एव पंकज गुप्ता, एवं मंडल अध्यक्ष अनिल राजपूत श्री कु.राहुल शाह जी सरपंच ग्राम पंचायत खुदिया, एवं परिक्षेत्र का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे|
अनुभूति शिविर में शासकीय हाई स्कूल सिराली के 120 छात्र/छात्राए एवं 7 शिक्षक / शिक्षिकाए सम्मिलित हुए उपवनमंडल अधिकारी महोदय एवं परिक्षेत्र अधिकारी मकड़ाई द्वारा वन वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण और लाईफ मिशन से संबंधित जानकारी दी गई, अनुभूति मास्टर ट्रेनर और प्रेरक श्री हरिओम सोलंकी वनरक्षक एवं अन्य प्रेरको के द्वारा अनुभूति थीम”मैं भी बाघ” एवं ” हम है बदलाव” की जानकारी दी पारिस्थितिक तंत्र में वन, वन्यजीव और पर्यावरण संरक्षण के महत्व , विभिन्न जीव जंतुओं के मध्य पारस्परिक संबंध को समझाया गया। अनुभूति प्रकृति पथ भ्रमण के दौरान विभिन्न वृक्षों की पहचान, वन्यजीव एवं उनके साक्ष्यों की पहचान, मृग एवं हिरण प्रजाति में अंतर, दीमक की बामी , ,लाइफ मिशन के तहत पर्यावरण के संरक्षण में अपनी दैनिक कार्यों की आदतों में छोटे छोटे बदलाव कर हम सभी के कर्तव्य के महत्व को बहुत सरल तरीके से बच्चों को समझाया। खेल खेल में संरक्षण शिक्षण अंतर्गत खाद्य जाल, पक्षियों के माइग्रेशन में व्यवधान आदि खेलों के माध्यम से प्रकृति संरक्षण रोचक ढंग से समझाया गया, बिना सिले कपड़े से थैली बनाना सिखाया, “मैं भी बाघ” एवं “हम है बदलाव” गान डांस के साथ करवाया गया, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई, स्पाट क्विज करवाया गया प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूकता हेतु अनुभूति की शपथ ग्रहण करवाई गई।

Share.
Exit mobile version