Wednesday, 8 January

नगर परिषद सिराली में R.K.पासी की तानाशाही पूर्ण कार्यशैली से आक्रोशित सफाई कर्मी

सिराली/ नगर परिषद सिराली में सफाई कर्मियों का अच्छा खासा रौद्र रूप देखने को मिला उनका कहना था कि नगर परिषद खिरकिया से नगर परिषद सिराली में स्थानांतरित होकर आये नवागत नगर परिषद कर्मचारी आर के पासी को नगर परिषद सिराली में लोक स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मियों का प्रभारी नियुक्त किया गया है श्री पासी के द्वारा सफाई कर्मियों के साथ अनुचित व्यवहार तथा अभद्रता पूर्वक वार्तालाप किया जाता है साथ ही धमकाया एवं तानाशाही पूर्ण कार्य शैली से सफाई कर्मियों से काम करवाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके चलते आज नगर परिषद के समस्त सफाई कर्मियों के द्वारा मुख्य नगर परिषद अधिकारी राहुल शर्मा को ज्ञापन देकर मांग की गई है के श्री पासी को उनके प्रभार से हटाकर किसी अन्य व्यक्ति को सफाई व्यवस्था का प्रभार दिया जाए श्री पासी के द्वारा प्रताड़ित करने के दौरान अगर किसी सफाई कर्मी के द्वारा कोई अनुचित कदम उठाया जाता है तो इसके लिए संपूर्ण जवाबदारी नगर परिषद प्रशासन के ही रहेगी सफाई कर्मों के द्वारा 10/1/2025 तक सफाई प्रभारी के पद से हटकर किसी अन्य को सफाई प्रभारी के पद पर नियुक्त नहीं किया गया तो वह 11/01/2025 से काम बंद कर देंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी नगर परिषद प्रशासन सिराली की रहेगी ज्ञापन देते समय प्रवीण ,पूनम, सचिन, गौरव ,बबीता, सहित अन्य सफाई कर्मी मौजूद थे।

Share.
Exit mobile version