Monday, 3 February

अबोहर
भोले-भाले लोगों को सोशल मीडिया के द्वारा दोस्ती कर अपने प्रेम जाल में फंसाकर उनसे हनी ट्रैप के जरिये लाखों रुपए लूटने वाले गिरोह की दो महिलाओ को नगर थाना नं 2 की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि उनका एक साथी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पकड़ी गई महिलाओं को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमाड हासिल किया गया है।

जानकारी देते हुए थाना नं 2 की प्रभारी प्रोमिला सिधू ने बताया कि स्थानीय पंजपीर टिब्बा निवासी करीब 50 वर्षीय अमरीक सिंह की शिकायत पर पुलिस ने सादुलशहर निवासी सुमित्रा उर्फ शालू पत्नी भगवंत सिंह राजपूत, हिम्मतपुरा निवासी गुरमीत कौर पत्नी चरणजीत सिंह तथा नई आबादी गली नंबर 14 अबोहर निवासी गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक जाखड पुत्र बख्तौर सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 389, 388, 120-बी तथा इंन्फार्मेशन टैक्त्रोलाजी एक्ट 2000 की धारा 66 डी, 66 ई, 67 व 67 ए के तहत मामला दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दी थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने सुमित्रा को राजपुरा बैरियर से और गुरमीत कौर को हिम्मतपुरा से गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उनका साथी गुरसेवक सिंह पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पकड़ी गई महिलाओं को आज अदालत में पेश कर गुरमीत कौर का तीन दिन का और सुमित्रा का दो दिनों का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड के दौरान इनसे कड़ी पूछताछ की जाएगी कि इन्होंनें अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version