Tuesday, 17 December

भोपाल
 ऐशबाग थाना इलाके में एक प्रेमिका और उसके चार साथियों द्वारा प्रेमी क्रिकेटर व उसके दोस्त को अगवाकर लूटने का मामला सामने आया है। प्रेमिका ने तबीयत खराब होने के बहाने अपने दोस्तों से फोन करवाकर प्रेमी को घर बुलाया था। प्रेमी जब दोस्त के साथ प्रेमिका के घर पहुंचा तो वहां प्रेमिका ने अन्य साथियों के साथ मिलकर दोनों को अगवाकर शहर से दूर ले गए और उनसे रुपये व मोबाइल छीनकर भाग गए।

दोनों युवाओं ने इस मामले को लेकर आयोध्यानगर थाना पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद मामला ऐशबाग थाने पहुंचा और पूरी जांच के बाद ऐशबाग पुलिस ने प्रेमिका समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। वहीं इस मामले में उनका साथ देने वाले अन्य दो नाबालिगों को भी अभिरक्षा में लिया गया है।

मामले की जांच कर रहे एएसआइ संजय ओझा ने बताया कि निजामुद्दीन नगर निवासी अमित कुमार शर्मा पेशे से क्रिकेटर हैं। करीब चार महीने पहले अमित की खुशी उर्फ देवी वर्मा से दोस्ती हुई थी। 20 अक्टूबर को खुशी की नाबालिग दोस्त ने अमित को फोन कर खुशी की तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी।

अमित अपने दोस्त आशीष कुमार को लेकर ऐशबाग स्थित उसके रूम पहुंचा तो वहां पहले से मो. कैफ और आरिश खान समेत तीन लड़के मौजूद थे। उन्होंने अमित और उसके दोस्त से पहले अभद्रता की और फिर खुशी व उसकी नाबालिग दोस्त के साथ दोनों युवकों को अगवाकर परवलिया ले गए। यहां उन्होंने एटीएम, यूपीआइ और नगद के माध्यम से करीब 20 हजार रुपये लूटे और फिर दोनों के आइफोन समेत तीन कीमती फोन भी लूटकर भाग गए थे।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version