Friday, 27 December

नागौर.

नागौर जिले की जायल पुलिस पर दुष्कर्म करने वाले आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने महिला अपराध अनुसंधान सेल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक परिवार ने फरियाद लगाई है। परिजनों ने बताया कि जायल थाने में एक माह पहले मुकदमा दर्ज करवाने के बावजूद पुलिस ने नामजद आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

परिजनों ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परिवार पर दबाव बना रहे हैं। एक माह बीत जाने के बाद भी जायल थाना पुलिस ने अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। मामले में पीड़िता ने परिजनों के साथ नागौर एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। उसने बताया कि परीक्षा देने जाते समय आरोपियों न उसका अपहरण कर नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। शिकायत पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version