Thursday, 12 December

जहानाबाद.

बैंक प्रबंधक की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने के बाद मोहल्ले में अचानक सन्नाटा सा पसर गया है। घटना की सूचना पाकर जहानाबाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन प्रारंभ कर दिया है। फिलहाल, मृतक के परिजन का आने का इंतजार नगर थाना की पुलिस कर रही है।

मौत कैसे हुई, किस परिस्थिति में हुई इसकी अभी जांच चल रही है। वैसे लोगों का कहना है कि बैंक प्रबंधक कभी-कभार जहानाबाद में एक किराए के कमरे में रहते थे। अधिकांशत वह पटना चले जाते थे। मामला जहानाबाद जिला मुख्यालय के नगर थाना के मखदुमावाद मोहल्ले में संदेहास्पद स्थिति में बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक की मौत हुई है। मृतक व्यक्ति 40 वर्षीय अभिजीत कुमार पटना के कंकड़बाग मोहल्ले के डॉक्टर कॉलोनी के निवासी थे और प्रतिदिन पटना से आकर ड्यूटी करते थे। शाम को अपने घर पटना लौटकर चले जाते थे। बुधवार को बैंक का काम निपटाकर पटना जा रहे थे। रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो उससे पहले ट्रेन खुल चुकी थी, जिसके कारण वह पटना नहीं जा सके। बैंक के एक परिचित ग्राहक धर्मेंद्र कुमार के घर पर चले गए और उसी के यहां खाना खाकर सो गए। सुबह जब काफी देर तक नहीं उठे तो धर्मेंद्र के घर परिवार को लोग कमरे में देखने के लिए गए तो देखा की मृत पड़े हुए हैं। इस घटना की सूचना नगर थाने के पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा, जिस कमरे में मौत हुई है। उस कमरे को पुलिस ने सील कर दिया है और फॉरेंसिक की टीम को बुलाया जा रहा है। उससे जांच कराया जाएगा। जांच के बाद घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। पुलिस के मुताबिक, मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है। परिवार के आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version