Friday, 20 September

नालंदा.

घटना गंजपर गांव में हुई, जहां वीरेंद्र का शव उनके घर से मात्र 150 मीटर की दूरी पर एक खेत में पाया गया। परिजनों का आरोप है कि वीरेंद्र को घर से बुलाकर ले जाया गया और फिर बिजली के करंट से उनकी हत्या कर दी गई। मृतक के भाई विक्की पासवान ने बताया, रात को एक युवक भाई को घर से बुलाकर ले गया। जब वह लंबे समय तक वापस नहीं लौटा, तो लोगों ने खोजबीन शुरू की।

खेत में उसका शव मिला, जिस पर बिजली का तार गिरा हुआ था। घटना के बाद संदिग्ध युवक गांव छोड़कर फरार हो गया है। परिजनों ने तुरंत वीरेंद्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि यह एक सुनियोजित हत्या का मामला है। हालांकि, दीपनगर थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह का कहना है कि प्राथमिक जांच में करंट लगने से मौत का पता चला है। उन्होंने कहा की परिजनों के आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version